Smart City: प्रयागराज में अब स्मार्ट होगी स्ट्रीट लाइट, खुद हो जाएंगी सुबह-शाम ऑन और ऑफ

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) स्मार्ट सिटी में सब कुछ स्मार्ट होगा। इसकी कवायद स्मार्ट मीटर और स्मार्ट बस सेवा से की जा चुकी है। अब बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइटें स्मार्ट की जाएगी। अब निर्धारित समय पर जलेगी और बुझेगी। इसके लिए अब सेंट्रल कंट्रोल मानीटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) लगाने की कवायद शुरू हो गई है। शहर की चार प्रमुख मार्गाें पर 10 करोड़ रुपये की लागत से सीसीएमएस लगाया गया है।

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का यह पहला जिला होगा जहां पर सीसीएमएस के माध्यम से स्ट्रीट लाइन को कंट्राेल किया जाएगा। आने वाले दिनों में सभी सड़कों की स्ट्रीट लाइन सीसीएमएस से संचालित होगी। सीसीएमएस के माध्यम से एक सड़क की अगर कोई भी स्ट्रीट लाइट खराब होगी तो वह बता देगा कि इस पोल की लाइट इस कारण से नहीं जल रही है।

शहर की 78 सड़कों पर इस सुविध को उपलब्ध कराया जाएगा। शहर की चार सड़कों पर यह इंतजाम कर दिया गया है। रात के समय सड़कों पर अंधेरा न रहे इसके लिए 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। कुछ स्थानों पर यह स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती रही है। इससे कई किलो वाट की बिजली बर्बाद होती है। बिजली बर्बादी को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सीसीएमएस गुलाटी मार्ग, कचहरी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

नगर आयुक्त ने यह कहा

बेहतर तरीके से स्ट्रीट लाइट के संचालन को लेकर ससीसीएमएस का प्रबंध किया गया है। इससे निर्धारित समय पर लाइट जलेगी और बुझ भी जाएगी। जहां पर स्ट्रीट लाइन नहीं जलेगी इस सिस्टम से उसकी जानकारी भी मिल जाएगी। समार्ट सिटी के तहत यह बिजली बचाने का बेहतर माध्यम है।