कानपुर में पेड़ से बस टकराने से छह लोग हुए घायल

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) शहर में ई-बस के हादसे थम नहीं रहे हैं, दो माह बाद फिर हुए हादसे में छह यात्री घायल हुए हैं। चकेरी में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ई-बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें सवार छह यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा है और ई-बस चालक को हिरासत में लिया है। बस अनियंत्रित किन कारणों से हुई, इसका पता लगाया जा रहा है।

आईआईटी कल्याणपुर से मंगलवार सुबह ई-बस अहिरवां स्थित संजीव नगर डिपो जा रही थी। बस में चालक मनोज और परिचालक कुलदीप मौजूद थे। चकेरी में जीटी रोड स्थित कृष्णा नगर गेट के पास बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला और हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

इस बीच मौका पाकर परिचालक फरार हो गया। पुलिस ने हादसे में घायल आजाद नगर निवासी छात्र रौनक दीक्षित, कल्याणपुर निवासी छात्र सौरभ अरोड़ा, सरसौल निवासी स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार समेत रामादेवी निवासी मजदूर इम्तियाज और मुर्तजा काे काशीराम ट्रामा सेंटर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद सभी यात्री गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।

चालक ने पुलिस को बताया कि जीटी रोड में बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन नहीं लगी। बस रोकने के लिए सड़क किनारे पेड़ से टकरा दिया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। इसमें छह यात्री मामूली घायल हुए हैं, जो प्राथमिक उपचार कराने के बाद चले गए हैं। फिलहाल बस चालक हिरासत में है।

कानपुर में ई-बस हादसे पहले भी हो चुके हैं। जनवरी माह के अंत में झकरकटी के पास अनियंत्रित हुई ई-बस से कुचलकर छह लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने लोगों को दहला दिया था। एक सप्ताह के अंदर फिर टाटमिल चौराहे के पास रेड लाइट पर अनियंत्रित हुई ई-बस की चपेट में आकर 11 लोग जख्मी हुए थे। लगातार ई-बस से होने वाले हादसों को लेकर जिला प्रशासन ने जांच बिठाई थी, जिसमें बस के अंदर सुरक्षा मानकों में कमी सामने आई थी। दो दिन पहले ही ई-बस संचालन ऑपरेटर कंपनी में बदलाव किया गया है।