सड़क की जांच के लिए पहुंचे डीआरएम, सांसद ने रेल मंत्री से की थी शिकायत

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) रेलवे स्टेशन की सड़क के निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल के महाप्रबंधक अजय नंदन सोमवार दोपहर यहां पहुंचे। उन्होंने सांसद अरुण सागर के साथ निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। कहा कि काम गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। कमी मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई जरूर होगी।

रेलवे जंक्शन के दक्षिण साइड में मालगोदाम से तेल टंकी तिराहे तक एक किमी. सड़क का निर्माण रेलवे से कराया जा रहा है। सांसद अरुण सागर ने इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की थी। जिसके बाद सोमवार को महाप्रबंधक अजय नंदन जांच के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने सड़क पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने बताया कि अक्टूबर के अंत में इस कार्य का ठेका हुआ था। गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत सांसद के स्तर से मिली है। उन्होंने दोबारा पुरानी ईंट प्रयोग करने का आरोप लगाया था। वह जांच करा रहे हैं। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी कराएंगे।

वहीं सांसद अरुण सागर ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस सड़क को स्वीकृत कराया था। उन्हें जानकारी मिली थी कि घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। इसलिए इसकी शिकायत रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की थी। ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले रेलवे महाप्रबंधक व सांसद ने रेलवे जंक्शन का भी निरीक्षण किया। वहां यात्री सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

रक्सौल से चलकर आनंद विहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस से शनिवार रात सीतापुर ब्रांच लाइन स्थित जंगबहादुर गंज व जहानीखेड़ा के बीच में बेसहारा पशु टकरा गया। पशु के अवशेष इंजन में फंस गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक ने कंट्रोल को सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी ताराचंद्र मीणा व अन्य रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को क्लियर कराया गया जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।