आगरा में दो सीएनजी स्टेशन की हुई शुरुआत

Agra Zone

(www.arya-tv.com) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब कोठी मीना बाजार और बोदला रोड पर रहने वाले लोगों को सीएनजी के लिए आगरा-दिल्ली हाईवे और फतेहाबाद रोड या रामबाग की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। कोठी मीना बाजार मैदान के निकट और बोदला चौराहे से कुछ दूरी पर ही सीएनजी की उपलब्धता होगी। इससे हाईवे किनारे वाले सीएनजी स्टेशन पर लगने वाली कतार और उस कारण लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।

कोठी मीना बाजार के निकट सीएनजी स्टेशन संचालित था, लेकिन वह आनलाइन होने की प्रक्रिया में तकनीकि झमेलो में फंस गया था। इस कारण चार वर्ष से बंद पड़ा था। सीएनजी स्टेशन से आपूर्ति रविवार से शुरू हो गई है। वहीं इससे पहले बोदला-बिचपुरी रोड पर भी एक सीएनजी स्टेशन शुरू हो गया है। इस कारण शाहगंज, न्यू शाहगंज, शिवाजी नगर, प्रेम नगर, केदार नगर, भोगीपुरा, मानस नगर, जयपुर हाउस, पांडव नगर, साकेत कालोनी, प्रताप नगर, गोविंद नगर, लोहामंडी, मारुति स्टेट सहित आस-पास की कालोनियों के लोगों को लंबे दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

सीएनजी के लिए ट्रांसपोर्ट नगर जाना होता था। वहां भी वाहनों की लंबी कतार होती थी। आधे घंटे तक नंबर नहीं आता था। अब पास में सीएनजी स्टेशन खुलने से राहत है।

दीपक पुंडीर, सीएनजी उपभोक्ता
आधा शहर सीएनजी के लिए दूसरे कौने पर दौड़ लगाता था। नए सीएनजी स्टेशन खुलने से राहत हुई है। अभी शहर में कई और नए स्टेशन की आवश्यकता है।

ये है आंकड़ा

  1. शहर में सीएनजी वाहन 45 हजार
  2. सीएनजी स्टेशन, 28
  3. सीएनजी खपत, एक लाख किलोग्राम प्रतिदिन
  4. सीएनजी क्षमता दो लाख किलोग्राम प्रतिदिन