प्रयागराज में मिले कोविड-19 के छह नए मामले, किसी में ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं

Health /Sanitation Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कोविड-19 के केस आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के छह मामले मिले हैं। हालांकि, अभी तक किसी की जांच रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है।

वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों ने कहा है कि जनवरी में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है लोग सतर्क रहें, घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाने व आपस में दो गज दूरी बनाए रहें। कोरोना को लेकर असमंजस लगातार बना हुआ है।

राज्यों में आने लगे नए केस
महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं तो ओमिक्रोन के भी संक्रमितों की संख्या देश भर में सैकड़ों हो गई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में तैयारी कर ली है और आवश्यक संसाधन जुटा लिए गए हैं। लेकिन सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आम लोगों का सुरक्षित रहना भी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच की संख्या प्रतिदिन बढ़ा दी है। बुधवार को भी 6335 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। स्वस्थ होने पर तीन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

कोरोना से घबराएं नहीं, ​बल्कि स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखें
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने कहा है कि कोरोना के नए केस निश्चित रूप से बढ़ रहे हैं लेकिन इससे घबराने की नहीं बल्कि स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। सभी लोग घरों से बाहर निकलें तो मुंह व नाक पर मास्क लगाएं। भीड़ में जाने से बिल्कुल परहेज करें।