बहुत कम बोलने वाले और सादगी पसंद अफसर हैं ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम

# ## International

(www.arya-tv.com)पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने देश के तमाम विभागों के नाम जारी आदेश में कहा है कि उनका कोई भी फोटो या वीडियो मीडिया में न आने दिया जाए। अंजुम को तीन महीने चली मशक्कत के बाद पिछले महीने जनरल फैज हमीद की जगह ISI चीफ बनाया गया था। हमीद इमरान खान के बेहद करीबी और चहेते अफसर थे।

आर्मी चीफ जनरल बाजवा से भी भिड़ गए थे इमरान

इमरान उनके ट्रांसफर के मुद्दे पर आर्मी चीफ जनरल बाजवा से भी भिड़ गए थे। हालांकि, हमेशा की तरह आर्मी चीफ ही ताकतवर निकला। अंजुम के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत कम बोलने वाले और सादगी पसंद अफसर हैं और उन्हें मीडिया में बने रहने का कोई शौक नहीं है। फैज हमीद अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल की सीक्रेट विजिट पर गए थे, लेकिन उनके फोटो और वीडियो लीक हो गए थे। इसके बाद साफ हो गया था कि ISI और पाकिस्तानी फौज तालिबान की मदद कर रही है। इससे पाकिस्तान को दुनिया में काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।