शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारतीय किक्रेट टीम के उभरते हुए ​बल्लेबाज और न्यूजीलैंड सीरीज के हीरो रहे शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 23 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके शुभमन गिल ने आखिरकार टी20 फॉर्मेट में भी अपना रंग जमा ही दिया।

भारतीय टीम के ओपनर गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर अहमदाबाद में महफिल लूट ली। इसके साथ ही गिल ने 5 महीनों के अंदर ही विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

इसके अलावा शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 22 साल और 127 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। गिल ने यह कारनामा 23 साल 146 दिन में किया है।

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने सिर्फ 63 गेंदों में 126 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है। गिल ने विराट कोहली का 122 नाबाद का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। जो विराट ने करीब 5 महीने पहले 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के अब तक के सिर्फ पांचवें और दुनिया के 21वें बल्लेबाज बने हैं। गिल से पहले सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं।

गिल ने 14 दिसंबर 2022 से अभी तक तीनों फॉर्मेट में कुल 5 शतक जमा दिए हैं, जो इस अवधि में किसी भी बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा सेंचुरी हैं।