प्रो. अगम प्रसाद माथुर ‘दादाजी महाराज’ का निधन:राधास्वामी मत के अनुयाइयों में शोक की लहर

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) राधास्वामी मत के गुरु और पूर्व कुलपति प्रो. अगम प्रसाद माथुर (दादाजी महाराज) का बुधवार को निधन हो गया। हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में उनके अंतिम दर्शन के अनुयाइयों का तांता लगा है। पूरे देश में राधास्वामी मत के अनुयाइयों में शोक की लहर है। राधास्वामी मत के वर्तमान आचार्य अगम प्रसाद माथुर ‘दादाजी महाराज’ का जन्म 27 जुलाई, 1930 को हुआ। वह राधास्वामी मत के आदि केंद्र हजूरी भवन पर विराजमान थे। धर्मगुरु के अलावा वह शिक्षाविद्, विचारक, इतिहासवेत्ता, ऑर्कियोलॉजिस्ट आदि रूप में विख्यात रहे। दादाजी महाराज ने सेंट जॉन्स कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वे आगरा कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे। उनसे दर्जनों लोगों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।

दो बार रहे कुलपति
डॉ. आम्बेडकर विश्वविद्यालय के वह दो बार कुलपति रहे। उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं। दादाजी महाराज ने देशभर में भ्रमण कर राधास्वामी मत के सिद्धांतों से लोगों को रूबरू कराया। समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने अविस्मरणीय कार्य किए। बुधवार को दोपहर दो बजे उनके निधन की आधिकारिक घोषणा की गई। उनके निधन से दुनियाभर के राधास्वामी मत के अनुयाइयों में शोक की लहर है।

हजूरी भवन से जारी सूचना

राधास्वामी सत्संग के आदि केंद्र हज़ूरी भवन पीपल मंडी आगरा के अधिष्ठाता परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर ने दिनांक 25 जनवरी दिन बुधवार को चोला छोड़ दिया है। अंतिम यात्रा दिनांक २७-१-२०२३ दिन शुक्रवार को हज़ूरी भवन पीपल मंडी, आगरा से प्रातः १० बजे ताज गंज के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *