चौंकाने वाली खबर, ताजनगरी में इस बार कैसे थमी कोरोना की  रफ़्तार

Agra Zone UP

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों की रफ्तार कुछ थमी जरूर है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ताजनगरी में दो साल की मासूम भी कोरोना संक्रमित निकली है। यानि संकट हर आयु वर्ग पर है और सावधानी बरतने में कोई कसर नहीं छोड़नी है।

सोमवार को दिनभर में 66 नए मामले आए थे। इससे पहले रविवार को 67 मामले आए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9231 हो चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्‍या भी कुछ घटकर 685 पर आ चुकी है। मृतक संख्‍या 165 पर आ गई है। आगरा में अब तक कुल 8,381 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 349038 लोगों की जांच हो चुकी है। रविवार तक 345817 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 90.79 फीसद पर आ चुकी है।

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला भरतपुर हाउस में आया था, जब विदेश यात्रा से लौटे परिवार के सदस्‍य संक्रमित हुए थे। अब फिर भरतपुर हाउस में एक ही परिवार के चार सदस्‍य पॉजीटिव निकले हैं। इसी परिवार की दो साल की मासूम भी संक्रमित हो चुकी है।

एक ही परिवार के कई सदस्य, दंपती की रिपोर्ट पाजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या 9231 पहुंच गई है। सक्रिय केस 685 हैं। कमला नगर के बुजुर्ग दंपती और एक स्वजन, पहाडपुरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य, सिकंदरा के दंपती, दो होटल कर्मी, एसएन मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मी, विनायक टाउन रोहता के दंपती सहित कोरोना के 66 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 8381 मरीज ठीक हो चुके हैं।