LIVE UP MLC Chunav 2020: जाने अब तक किसने ​​फीसदी वोटों का हुआ मतदान

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) जिले में निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया चालू हो गई है। सुबह के एक घंटे में लगभग 6 फीसद वोट डाल दिए गए है। अभी की ताजा खबरों के हिसाब से अब तक आठ फीसद वोटों का मतदान किया जा चुका है। सभी केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क पहनकर जाने को कहा जा रहा है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के टेबल पर सैनिटाइजर भी रखवाया गया है। जो मास्क पहनकर न आएं, उन्हें मास्क देने की व्यवस्था भी की गई है। जिले में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डीवी इंटर कालेज दीवान बाजार, अभयनंदन इंटर कालेज, रफी अहमद किदवई इंटर कालेज मोहद्दीपुर, डीवी डीग्री कालेज नसीराबाद, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, तुलसीदास इंटर कालेज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय चरगांवा, बापू इंटर कालेज, पिपराइच क्षेत्र पंचायत कार्यालय, चौरीचौरा तहसील कार्यालय, सहजनवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय, भूमिधर इंटर कालेज सिकरीगंज, तहसील कार्यालय बांसगांव, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गगहा व गोला क्षेत्र पंचायत कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है।

विद्यालयों के लोकेशन के अनुसार ही शिक्षकों को उसके नजदीक के मतदान केंद्र वोटिंग की सुविधा दी गई है। सर्वाधिक मतदान केंद्र सदर तहसील क्षेत्र में हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल मौके पर पहुंचकर मतदान का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।   चुनाव में निवर्तमान एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, नागेंद्र दत्त त्रिपाठी, विभ्राट चंद कौशिक, अवधेश यादव, रामजन्म सिंह, देशबंधु शुक्ला, रामप्रताप राम, अजय सिंह, अनिल कुमार गौतम, रमेश कुमार विमल, राजीव यादव, लालबहादुर यादव, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह व नागेंद्र प्रताप सिंह के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

  • इस चुनाव में गोरखपुर में 6170
  • महराजगंज में 1869
  • देवरिया में 3358
  • कुशीनगर में 2112
  • बस्ती में 199
  • संतकबीरनगर में 1502
  • सिद्धार्थनगर में 1375
  • आजमगढ़ में 5184
  • मऊ में 1886
  • सुल्तानपुर में 3015
  • अमेठी में 1542
  • अयोध्या में 2962
  • अंबेडकरनगर में 1823
  • श्रावस्ती में 821
  • बलरामपुर में 1131
  • बहराइच में 1892 व गोंडा में 1524 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।