नए साल में लगा आरबीएल बैंक को झटका, इतने फीसदी तक घटा डिपॉजिट

Business

(www.arya-tv.com) भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती और नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहे आरबीएल बैंक को नए साल 2022 की शुरुआत में एक और झटका लगा है। दरअसल, पिछली दिसंबर तिमाही बैंक का कुल डिपॉजिट में 2.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 31 दिसंबर तक बैंक की कुल जमा राशि 73,637 करोड़ रुपये पर आ गई। 

हालांकि, सालाना आधार पर आरबीएल बैंक ने 9.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि 31 दिसंबर, 2020 को कुल जमा राशि 67,184 करोड़ रुपये थी। बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग में दर्ज जानकारी से पता चला है कि 24 दिसंबर, 2021 तक बैंक की कुल जमा राशि 73,141 करोड़ रुपये थी।

यह खुलासा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 25 दिसंबर को बैंक ने दो बड़ी घोषणाएं की थीं। इनमें बैंक के एमडी और सीईओ विश्ववीर आहूजा की छुट्टी और आरबीआई ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया था।

31 दिसंबर तक आरबीएल बैंक का चालू खाता और बचत खाता जमा 25,316 करोड़ रुपये था, जिसमें तिमाही आधार पर 5.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। 30 सितंबर तक यह 26,734 करोड़ रुपये था। बैंक की रिटेल डिपॉजिट और छोटे व्यवसाय ग्राहकों से प्राप्त होने वाले डिपॉजिट में 11.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जो 31 सितंबर को 31,421 करोड़ रुपये से घटकर 31 दिसंबर को 27,871 रुपये हो गया। एक साल पहले की अवधि में यह 24,413 करोड़ रुपये था।