यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में बंद हुए स्‍कूल, जानें क्या है पूरा मामला

# ## National

(www.arya-tv.com) सभी को पता है कि कोरोना महामारी का खतरा अब एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्‍यों में कोरोना के नए मामले हर दिन दोगुने तक होने लगे हैं। ऐसे में कई राज्‍यों ने स्‍कूल-कॉलेजों में ठंड की छुट्टी का ऐलान कर स्‍कूल बंद कर दिए हैं। कई राज्‍यों में अभी स्‍कूल बंद करने पर विचार जारी हैं। आपके प्रदेश में क्‍या है स्‍कूलों पर नियम, यहां जानें ताजा जानकारी।

यूपी में स्कूल 15 दिन के लिए बंद

बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के सरकारी स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा कर दी है।

पटना में 8 जनवरी तक स्कूल बंद

पटना के स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टी कर दी गई है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि अब 8वीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश पटना जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। पटना डीएम ने जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस वजह से 8वीं तक के बच्चों का स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेगा।