जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकवादियों को किया ढेर

# ## National

(www.arya-tv.com) जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रदेश के बडगाम के जोलवा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ (Budgam Encounter) में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, मुठभेड़ के बाद कश्मीर के आईजीपी ने मुठभेड़ (Budgam Encounter) के बारे में जानकारी देते हुए कहा मारे गये आतंकियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास से हथियार, गोला बारूद समेत विस्फोटक और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। चांदगाव इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे जाने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल था. सुरक्षाबलों को इनके पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज की राइफल मिली थी। दरअसल, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे है। जिसकी तलाश में जवानों ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान से घबराकर आतंकी फायरिंग करने लगे थे।

गौरतलब है कि, सीधी लड़ाई में हर बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान आतंकियों के जरिए भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश करता रहा है। पीओके समेत अपनी सरजमीं का इस्तेमाल वो आतंकियों के लिए करता है। वो आतंकियों को ट्रेनिंग के साथफंड भी मुहैया कराता है। बीते कुछ दिनों पहले वो लगातार ड्रोन भेजकर सीमा पार की जासूसी करता था. हालांकि देश के चौकस जवानों ने हर बार सीमापार से आये ड्रोन को गिरा दिया है।