जानें महाराष्ट्र में पिछले 4 दिनों में किन राज्यों के अस्पतालों में 338 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

# ## National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र में ​​बीते चार दिनों में कोरोना की स्थिति गंभीर​ अधिक होती जा रही है। गुरुवार को यहां कोरोना के नए मामलों ने 20 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं पिछले चार दिनों में अलग-अलग अस्पतालों के कुल 338 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के चार स्टाफ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का हॉटस्पॉट बने धारावी में आज 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीएमसी (BMC) ने बताया कि ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस है। धारावी में कुल मामले 7,626 पहुंच गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 36,265 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 13 लोगों की जान गई है. राहत भरी बात ये है कि चौबीस घंटों में 8,907 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है।