(www.arya-tv.com) लखनऊ पीजीआई में कोरोना संक्रमित आगरा की 28 साल की गुड़िया की मौत हो गई। जबकि 26 अप्रैल के कोविड अस्पताल में भर्ती संक्रमित श्रावस्ती निवासी 72 साल के ज्वाला प्रसाद की मौत हो गई थी। आठ दिन के भीतर कोविड अस्पताल में यह दूसरी मौत है।
गुड़िया को 28 अप्रैल को तीन अन्य संक्रमित मरीजों के साथ आगरा से पीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि गुड़िया को गुर्दे की गंभीर बीमारी थी। वह लगातार डायलिसिस पर चल रही थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद डायलिसिस नही हो पा रही थी। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
कोविड अस्पताल में अब 24 मरीज भर्ती हैं जिसमें 10 आईसीयू में और 14 आइसोलेशन वार्ड में। सदर के 90 वर्षीय वृद्धा को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि 3 संदिग्ध इमरजेंसी में भर्ती हैं। इनके नमूने जांच के लिए भरजे गए हैं।
मुरादाबाद और संभल के दो दो सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ। पीजीआई में रविवार को 439 सैंपल की जांच की गई। इसमें मुरादाबाद के दो और संभल के 2 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। अन्य सभी सैंपल नेगेटिव मिले।अन्य सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। वही कोविड अस्पताल में लिए गए 84 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।