2 नवंबर को होगा स्मृति उपवन में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन

Lucknow

(www.arya-tv.com) अवध क्षेत्र अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन कल 2 नवंबर को स्मृति उपवन में किया जाएगा जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।

असीम अरुण और कमलेश मिश्रा ने कहा कि 2 नवंबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में होने वाला अनुसूचित वर्ग सम्मेलन अब तक के सम्मेलन में सबसे खास होगा। 2 नवंबर को होने वाले सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सम्मेलन में क्षेत्रीय पदाधिकारी को अवध के सभी 15 जिलों में जिला प्रवासी बनाया गया है। कमलेश मिश्रा ने यह बात मंगलवार को निराला नगर स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर तैयारी की समीक्षा के दौरान कहीं।

2 नवंबर को होने वाले जनसभा में लाखों की भीड़ आने की उम्मीद है। हर विधानसभा क्षेत्र से अनुसूचित वर्ग के लोग इस जनसभा में प्रतिभाग करेंगे। प्रवासी पदाधिकारी अपने जिले में जाकर जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर कार्यक्रम की योजना अनुसार विधानसभावार जिम्मेदारियां को तय करेंगे।

अनुसूचित वर्ग के वर्तमान वह पूर्व जनप्रतिनिधियों को उनकी विधानसभा में अनुसूचित बस्तियों को जनहित कर भारी संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोगों को लखनऊ सम्मेलन में लाने की जिम्मेदारी दी गई है।