- बीबीएयू में बॉलीवुड गायक एवं संगीतकार संजय सिंह का आगमन हुआ
(www.arya-tv.com)सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक एवं संगीतकार संजय सिंह का आगमन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में हुआ। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संगीत में सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद रोजगार उन्मुख विभिन्न आयामों के बारे में बताया। इस दौरान संगीत विभाग की संयोजक डॉ. बबिता पांडे, संगीत क्लब की संयोजक डॉ. राजश्री एवं संगीत, विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत शुक्ला उपस्थित रहे। इस दौरान संजय सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी। विभाग के छात्र दिवाकर, शहरयार, शिवांश ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।