(www.arya-tv.com) सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास बुधवार (29 जनवरी, 2025) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से नौ भारतीय हैं. सड़क हादसे पर जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया. दूतावास की ओर से कहा गया कि वह स्थानीय अधिकारियों और पीड़ितों के रिश्तेदारों, दोनों के संपर्क में हैं.
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दूतावास का कहना है, “जेद्दा में भारत का वाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. हम घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. आगे की पूछताछ के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.”
कब हुआ हादसा?
अरहम ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी रेड क्रिसेंट के प्रवक्ता अहमद असिरी ने बताया सड़क दुर्घटना बीते रविवार (26 जनवरी, 2025) को सुबह छह बजे के पहले असीर प्रांत के बादी बिन हशबल क्षेत्र में हुई. ये इलाका मक्का के दक्षिण में स्थित है. सऊदी की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से नौ भारतीय थे, जबकि बाकी छह में से तीन नेपाल और तीन घाना के थे. घायलों को अस्पताल लाया गया है.
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में से एक की पहचान जगतियाल जिले के 32 वर्षीय कपेली रमेश के रूप में हुई है. अन्य 11 घायलों में से दो तेलंगाना के श्रमिक है
जेद्दा हादसे को लेकर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, “इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ. जेद्दा में हमारे वाणिज्य दूतावास से बात की, जो इस दुखद स्थिति में अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं.”