ट्रूडो ने बोला था झूठ! कनाडा की कमेटी बोली- निज्जर हत्याकांड में नहीं साबित हुआ किसी विदेशी ताकत का हाथ

International

(www.arya-tv.com) खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है. कनाडा की विदेशी हस्तक्षेप कमेटी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय राजनयिक समेत कई लोग शामिल थे. हालांकि, इस कनाडाई कमेटी की रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में किसी विदेशी राज्य से कोई निश्चित संबंध साबित नहीं हो सका.

भारत के खिलाफ ट्रूडो ने खूब उगला था जहर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ लंबे समय से इतना जहर उगल दिया है कि दोनों देशों के संबंध अब खराब हो चुके हैं. हरदीप निज्जर मर्डर केस में ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. उनका कहना था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है और उनके पास इसके सबूत भी है.

कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों को दी जमानत

जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है. भले ही ट्रूडो भारत के खिलाफ सबूत सबूत करते रहे थे, लेकिन कनाडा सुप्रीम कोर्ट ने मामले में चारों आरोपियों को सबूत न होने के कारण जमानत दे दी. इस मामले में अब फरवरी को सुनवाई होगी.

कौन थे भारतीय आरोपी?

निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा भारत पर लगातार गंभीर से गंभीर आरोप लगाता रहा था. हालांकि, बाद में कनाडा  इन आरोपों से पीछे हट गया था. हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार हुए थे. इनके नाम हैं- करण बरार, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह.