नगर निगम की कॉलोनियों के साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की आवासीय कालोनियों में सैनिटाइजेशन किया गया:नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)कोरोना काल में नगर निगम द्वारा लगातार प्रतिदिन युद्ध स्तर पर शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन कार्य स्वयं की देखरेख में कराया जा रहा है। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि 4 मई 2021 को विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत समस्त नगर निगम नगरीय क्षेत्र में स्थित नगर निगम की कॉलोनियों के साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की आवासीय कालोनियों में सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया गया। अभियान की शुरुआत मंडलायुक्त, लखनऊ मंडल द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम, पर्यावरण अभियन्ता, जोनल अधिकारी जोन-3 एवं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों की उपस्थिति में महानगर सचिवालय कॉलोनी जोन 3 से प्रातः 9:00 बजे की गई ।

  •  जोन 1 के अंतर्गत आने वाली मुख्य कालोनियों यथा गुलिस्ता कॉलोनी, राजभवन कॉलोनी, बटलर पैलेस कॉलोनी, गौतमपल्ली, दारुलशफा, कलेक्ट्रेट कॉलोनी, रॉयल होटल, जजेस कंपाउंड, रिवर बैंक कॉलोनी, डालीबाग कॉलोनी
  • जोन 2 के अंतर्गत सुदर्शन कॉलोनी एवं लेबर कॉलोनी
  • जोन 3 के अंतर्गत सचिवालय कॉलोनी महानगर, सचिवालय कॉलोनी अलीगंज, सचिवालय कॉलोनी डालीगंज, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, पोस्ट एंड टेलीग्राफ कॉलोनी, सीपीडब्ल्यूडी आकांक्षा परिसर, सीएसआईआर कॉलोनी, ट्रांजिट हॉस्टल, जीएसआई कॉलोनी, विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, ऑडिटर जनरल कॉलोनी
  • जोन 4 के अंतर्गत बादशाहनगर रेलवे कॉलोनी, बाल्मीकि नगर कॉलोनी न्यू विधायक निवास
  • जोन 5 के अंतर्गत मेट्रो रेलवे कॉलोनी, एलडीए कॉलोनी, आरडीएसओ कॉलोनी, सिंचाई विभाग कॉलोनी, हाइडल कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी
  • जोन 6 के अंतर्गत टिकैत राय सचिवालय कॉलोनी, डूडा कॉलोनी जल निगम रोड, सचिवालय कॉलोनी नेपियर पार्ट 2, कांशीराम आवासीय योजना पारा एवं सदरौना, डूडा कॉलोनी डिप्टीखेड़ा एवं नरपतखेड़ा, आश्रयहीन कॉलोनी दुबग्गा, काशीराम कॉलोनी सेक्टर पी बालागंज, जोन 7 के अंतर्गत इंदिरानगर स्थित जल निगम कॉलोनी एवं जोन 8 के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग कॉलोनी आदि 50 कॉलोनी को सैनिटाइज किया गया।