शाहजहां के उर्स में चढ़ा संदल, मंगलवार को होगी चादरपोशी, ताजमहल पर भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) ताजमहल में चल रहे मुगल शहंशाह शाहजहां के 367वें उर्स में सोमवार को संदल की रस्म हुई। मुख्य मकबरे में तहखाने में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर संदल चढ़ाया गया। फूलों की चादर चढ़ाने के बाद मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई। उर्स में मंगलवार को चादरपोशी होगी और पूरे दिन स्मारक में निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा।

शहंशाह शाहजहां के उर्स की शुरुआत रविवार को गुस्ल की रस्म के साथ हुई थी। स्मारक में अकीदतमंदों के साथ पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी। व्यवस्थाएं तार-तार हो गई थीं। उर्स के दूसरे दिन सोमवार को दोपहर दो बजे से स्मारक में लोगों को निश्शुल्क प्रवेश देना शुरू किया गया। रायल गेट पर एकत्र होने के बाद उर्स कमेटी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी मुख्य मकबरे पर पहुंचे। शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर संदल का लेप किया गया। फूलों की चादर चढ़ाई गई।

कुरान पाक की तिलाबत की गई व फातिहा पढ़ा गया। मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गई। मुख्य मकबरे पर दोपहर दो बजे से कवालियां गूंजी। कव्वालों ने कलाम पेश किए। वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी, राजकुमार कपूर, उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम जैदी, सैयद मुनव्वर अली, आरिफ तैमूरी, जाहिद, बलभद्र द्विवेदी, आशीष, मुन्ना बेग, फुरकान, तौसीफ आदि मौजूद रहे।