तीसरा दिन: वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोले RSS प्रमुख, ऐसे ही बढ़ता रहे आर्यकुल

Lucknow

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत प्रवास के तीसरे दिन का कार्यक्रम भी बेहद खास रहा। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रकृति को मानव का हिस्सा बताया उन्होंने कहा कि ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने आर्यकुल के हर्बल गार्डन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रकृति के बिना हमारा जीवन संभव नहीं। इसलिए इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।

प्रकृति में संतुलन जरूरी है
संघ प्रमुख ने कहा कि सब जानते हैं स्वार्थ बहुत खराब बात है बावजूद इसके लोग इसे छोड़ नहीं पाते। जानने के बाद भी जो करना चाहिए वह आदमी नहीं करता और जो नहीं करना चाहिए वह करता रहता है। सृष्टि के भंडारों का मनुष्य ने खुरच खुरच कर उपयोग किया और दोहन किया। अब वह समाप्त हो रही है। हमें उसका संतुलन बनाना है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
आरएसएस प्रमुख ने आर्यकुल के गार्डन में पौधरोपण किया। इस दौरान परीक्षित जी, दत्तात्रेय होसबाले जी-सह सरकार्यवाह, अनिल ओक जी-अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख, श्री अनिल – क्षेत्र प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, कौशल जी-प्रांत प्रमुख, श्री विष्णु दत्त-प्रांत प्रमुख पर्यावरण, ललित जी-सह प्रांत प्रमुख पर्यावरण, डॉ. अनिल मिश्रा- सदस्य, प्रशांत भाटिया जी – सह प्रांत कार्यवाह, मनोज जी-सह प्रांत प्रचारक, मानव विकास एवं सेवा संस्थान के संस्थापक अभय सिंह जी व आर्यकुल शिक्षण समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर सशक्त सिंह जी भी उपस्थित रहे।

एक दिन पहले आए थे सीएम योगी
आरएसएस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सीएम योगी भी आर्यकुल परिसर पहुंचे थे। 13 सितंबर को उन्होंने भी आर्यकुल के गार्डन में रुद्राक्ष का पौधा लगाया था। इस दौरान उन्होंने भी आर्यकुल के हर्बल गार्डन की खूब तारीफ की थी साथ ही दोबारा आर्यकुल आने का भरोसा भी दिया था।

आपको बता दें कि बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत प्रवास के तीन दिवसीय कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आगमन हुआ था। शनिवार 12 सितंबर को संघ प्रमुख कॉलेज पहुंचे थे। वह आर्यकुल में तीन दिनों तक वह उपस्थित रहे। हम उनके इस पूरे कार्यक्रम की सीरीज आप तक पहुंचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें…
पहला दिन: ऐतिहासिक क्षण करीब आ रहा था, उत्साह से लवरेज था आर्यकुल परिवार

आर्यकुल कॉलेज : इन 13 तस्वीरों में देखिए कार्यक्रम से पहले का दृश्य

हर जाति में जन्में हैं महापुरुष, सामाजिक भेदभाव खत्म कर लानी होगी एकता: मोहन भागवत

दूसरा दिन: CM का आगमन, वृक्षारोपण के बाद बोले योगी- दोबारा आएंगे आर्यकुल