(www.arya-tv.com)भारत और चीन के शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच बहुप्रतीक्षित बातचीत सोमवार को चीनी क्षेत्र मोल्डो में होगी। एलएसी पर उत्पन्न तनाव के बाद यह छठवें दौर की लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत है। इस बार इसमें दोनों देशों की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। यह प्रतिनिधि संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी होंगे। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि बैठक सुबह 11 बजे मोल्डो में होगी। कोर कमांडर स्तर की पिछली बैठक दो अगस्त को हुई थी। इस प्रकार लंबे अरसे के बाद यह बैठक हो रही है। हालांकि बीच में ब्रिगेडियर स्तर की पांच बैठक हुई हैं। इस बीच दोनों देशों की सेनाओं के बीच फिर से झड़पें हो चुकी हैं और हवाई फायरिंग भी हो चुकी है। इस बीच भारत ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए कई ऊंची चोटियों पर स्थिति मजबूत कर ली है।