दूसरा दिन: CM का आगमन, वृक्षारोपण के बाद बोले योगी- दोबारा आएंगे आर्यकुल

## Lucknow UP

लखनऊ। दूसरे दिन का कार्यक्रम भी बेहद खास रहा। दिन में तमाम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा हुई। वहीं शाम होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आर्यकुल पहुंचे। सीएम योगी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

संघ प्रमुख और सीएम योगी के बीच लंबी बातचीत हुई। इसमें सामाजिक समरसता व परिवारिक बिखराव समेत उत्तर प्रदेश में राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से जातिवादी ताकतों के सक्रिय होने पर चर्चा करते हुए चिंता व्यक्त की गई। संघ प्रमुख ने कहा कि जातीय विखराव को रोकने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सीएम योगी से उत्तर प्रदेश का हाल जाना।

सीएम ने कहा दोबारा आएंगे आर्यकुल
आरएसएस प्रमुख से गहन चर्चा परिचर्चा के बाद सीएम योगी ने आर्यकुल कॉलेज के गार्डन में पौधरोपण किया। सीएम ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने आर्यकुल के हर्बल गार्डन की खूब तारीफ की। सीएम योगी ने दोबारा आर्यकुल आने का भरोसा दिलाया।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

सामाजिक भेदभाव खत्म होना चाहिए
अवध प्रांत प्रवास के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सामाजिक समरसता पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव जब तक है तब तक आरक्षण रहेगा। सामाजिक भेदभाव खत्म हुआ अब आरक्षण निकालों ये उनको कहना होगा जो ये भेदभाव करते हैं। भागवत ने कहा कि देश में अभी भी सामाजिक भेदभाव है। पेपर में आज भी छपता है कि मंदिर में घुसने नहीं दिया गया। कुंए से पानी निकालने पर पीटा। भागवत ने कहा कि पहले ये भेदभाव सहन किया जाता था अब नहीं किया जा रहा। ये भेदभाव मन से जाना चाहिए। यह शास्त्रों में नहीं है। अच्छी व्यवस्था भी विषमता से ग्रस्त तब हो जाती है जब उसे चलाने वालों के मन में अपना पराया आ जाता है।

मंदिर में मिले सबको प्रवेश
कार्यक्रम के दूसरे दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमने सर्वेक्षण, निरीक्षण शुरू किया है। इसमें हम आगे बढ़ने वाले हैं। हम चाहते हैं कि सब हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश मिले। सभी एक जगह पानी पी सकें। इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। भागवत ने कहा कि सब कुछ सहन करके भी एक वर्ग आज भी हिंदू समाज के साथ है। उन्होंने हजार साल प्रताड़नाएं झेलीं। क्या हम सौ साल भी नहीं झेल सकते। ये मनुष्यता की बात है और हमें यह समझना चाहिए।

महापुरुष कार्यों से बनते हैं महान
सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हर जाति में महान लोगों ने जन्म लिया है और मंदिर, श्मशान तथा जलाशयों पर सभी जातियों का बराबर का अधिकार है। कोई भी ऐसी जाति नहीं है जिसमें श्रेष्ठ, महान तथा देशभक्तों ने जन्म न लिया हो। मंदिर, श्मशान और जलाशय पर सभी जातियों का समान अधिकार है। संघ प्रमुख ने कहा कि महापुरुष सिर्फ अपने महान कार्यों की बदौलत ही महापुरुष हैं और उनको उसी दृष्टि से देखे जाने का भाव भी समाज में बनाये रखना बहुत जरूरी है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को समाज में देशहित, प्रकृति हित में किसी भी सामाजिक अथवा धार्मिक संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिये।

(लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में  आरएसएस का तीन दिवसीय कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इस अवध प्रांत प्रवास कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी  मौजूद रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन up के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। हम आप तक पूरे कार्यक्रम को सीरीज के माध्यम से पहुंचा रहे हैं।)