बच्चों को डिजिटल व खेल क्षेत्र में बढ़ाने के लिए 5 लाख रूपये दिये गये: डॉ.राजेश्वर सिंह

Education

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

  • डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से बंथरा के लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज की संवरेगी तस्वीर, सौंपे 5 लाख रुपये
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज बंथरा को डिजिटल लैब व खेल संसाधनों के लिए दिए 5 लाख रुपये
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूरा किया अपना वादा, लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज को दिए 5 लाख रुपये

(www.arya-tv.com)लखनऊ। शिक्षा राष्ट्र के बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भावी पीढ़ी गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल कर सुशिक्षित नागरिक बनें व देश का नाम संपूर्ण विश्व में रौशन करें, यही सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की आकांक्षा है।

 डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक बार फिर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज को विधायक निधि से 5 लाख की राशि प्रदान की है। यह धनराशि उन्होंने कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने व खेल की संसाधनों का प्रसार कराने हेतु उपलब्ध कराई है।

लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने डिजिटल लैब व खेल संसाधनों को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया था। मात्र एक हफ्ते में ही उन्होंने अपने वादे को पूरा किया और कॉलेज को आर्थिक सहयोग पहुंचाया।

डॉ. राजेश्वर​ सिंह अपने क्षेत्र में शिक्षा व खेल को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी के आह्वान पर अपने क्षेत्र के तीन प्राइमरी स्कूलों को गोद लिया है जिसमें लतीफनगर, अमौसी और पहाड़पुर के प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने पहाड़पुर के प्राथमिक विद्यालय को प्रदेश का नंबर एक मॉडल स्कूल के रुप में स्थापित करने का संकल्प लिया है। दो अन्य प्राथमिक विद्यालय लतीफ नगर व अमौसी में भी सीएसआर फंड से कायाकल्प कर शिक्षा व खेल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

भविष्य में डिजिटल शिक्षा के बढ़ते प्रभाव से डॉ. राजेश्वर सिंह से वाकिफ हैं इसलिए वे बेटियों के स्कूलों व डिग्री कॉलेजों में लगातार डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। बच्चों को खेल संसाधान उपलब्ध करवाकर उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। विधानसभा क्षेत्र के सभी 193 प्राथमिक विद्यालयों में सीएसआर फंड से झूले लगवाए जा रहे हैं। सरोजनीनगर के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा और आधुनिक खेल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह निरतंर प्रयासरत हैं।

  • बच्चों से विधायक बहुत स्नेह करते हैं— प्रदीप मिश्रा

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह बच्चों से बहुत लगाव करते हैं उनका यह मामना है कि अगर डिजिटल क्षेत्र में बच्चे आगे जायेंगे तो भविष्य में मोदी और योगी के आत्म निर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने में मजबूती मिलेगी।