संविधान दिवस के साथ आर्यकुल में फार्मेसी सप्ताह का समापन हुआ

Education
  • गांव में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आर्यकुल ने मनाया फार्मेसी सप्ताह

लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित बिजनौर के आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च लखनऊ में “फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड-इंडिया” थीम के साथ 61वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का समापन हुआ साथ ही संविधान दिवस को एक उत्सव के साथ मनाया गया।
 जिसमें कल्ली गांव में एक भव्य ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया आदि के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के बारे में विधिवत परामर्श दिया गया। इसके साथ ही गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।  इस अवसर पर वृक्षारोपण, फार्मा क्विज, वाद-विवाद, स्लोगन, लोगो, फार्मा रंगोली और फार्मा पोस्टर प्रस्तुतियां/प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने फार्मेसी सप्ताह के सफल आयोजन और संविधान दिवस की सभी छात्र—छात्रओं को बधाई दी साथ ही सभी को भारत के संविधान और विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें भारत के संविधान का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही श्री सिंह ने फार्मेसी के विभिन्न पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद एक फार्मासिस्ट अस्पताल, फार्मास्युटिकल उद्योग, सूत्रीकरण विकास, गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता आश्वासन और सामुदायिक फार्मासिस्ट के रूप में  विशिष्ट तकनीकी कौशल के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकता है।

छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में आदिबा, आयुषी, निकिता, अनुष्का, कृतिका, शिवम, रूपाली, रोहित, अतुल, श्रद्धा, नवनीत विजयी हुए। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवर्ष, देव, अभिषेक, मोहम्मद इस्माइल, प्रयांशु, ऋषभ विजयी हुए। पोस्टर प्रतियोगिता में शहनाज, अपेक्षा, अनुप्रिया विजयी हुए। भाषण प्रतियोगिता में संजना दीक्षित और वाद-विवाद प्रतियोगिता में  जुवेर और प्रियंका विजयी हुए।

कार्यक्रम के समापन पर प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, उप निदेशक फार्मा डॉ. आदित्य सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. बी.के. सिंह ने कार्यक्रम के समन्वयकों डॉ. काशिफ शकील, डॉ.स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रियंका केशरवानी, श्वेता सिंह, ममता पांडे, अंशिका शुक्ला, अर्चना गौतम, वर्तानी, रॉनी विश्वास, दिव्या तिवारी, संगीता, दीपिका,सादाब, खुशबू,श्वेता मिश्रा, सुश्री रुखसार बानो, सना, स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने कार्यक्रम को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए विनम्रता के साथ धन्यवाद दिया।