नगर आयुक्त के साथ पथ विक्रेता समिति की बैठक हुई

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में पथ विक्रय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जोनल अधिकारी व जोनल कमेटियों के सदस्यों द्वारा आये प्रार्थना पत्र का निरीक्षण के बाद निर्णय लिया जायेगा।

इन मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा परिचर्चा की गई

  • मैथलीशरण गुप्त वार्ड में नूतनाथ फूलमण्डी से भूतनाथ मंदिर के सामने तक एवं पराग डेरी के बगल में नीम के पेड़ के नीचे से पार्किंग के गेट तक 5 पथ विक्रेताओं को समायोजित किये जाने, भूतनाथ पार्किंग के समीप रामायण राय पार्क के पीछे वाली गली में पूड़ी विक्रेता दुकान के सामने लगभग 15 वेण्डरों को समायोजित किये जाने के सम्बन्ध में एवं भूतनाथ भूमिगत पार्किंग के साइड में लगभग 12 वेण्डरों को समायोजित किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को परीक्षण किये जाने के निर्देश दिए गए।
  • इसके साथ ही पथ विक्रेता समिति के सदस्यों द्वारा कई वेंडिंग जोनों को हटाए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। उनके अनुरोध पर उन वेंडिंग जोनों को हटाए जाने हेतु उनका परीक्षण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
  • वेंडिंग जोन का नाम-वन विभाग हरदोई रोड दुबग्गा की बाउन्ड्री से लगकर स्थित वेण्डिंग जोन को निरस्त कर वेण्डर्स जिनकी संख्या – 02 है, उन्हें नजदीकी वेण्डिंग जोन में शिफ्ट किये जाने के साथ ही श्री बी०पी० अवस्थी सदस्य टाउन वेण्डिंग कमेटी द्वारा प्रसार भारती दूरदर्शन केन्द्र की बाउन्ड्री से लगकर हरदोई रोड पर तथा अन्य स्थानों पर नए वेण्डिंग जोन बनाये जाने के प्रस्ताव पर परीक्षण किए जाने का आदेश दिया गया।
  • वेण्डिंग जोन, डा० राम मनोहर लोहिया पार्क व स्टेडियम की बाउन्ड्री के बाहर एवं बुद्धेश्वर फ्लाई ओवर के नीचे मोहान रोड (बायीं तरफ) एवं पारा रेलवे फ्लाई ओवर की सर्विस लेन की दोनों पटरियों पर एवं जागर्स पार्क से हरदोई रोड तिराहे तक सर्विस लेन की एक पटरी तक को मॉडल वेण्डिंग जोन बनाये जाने के प्रस्ताव पर भी विचार कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

सदस्य टाउन वेण्डिंग कमेटी द्वारा वेण्डिंग शुल्क 75 प्रतिशत माफ किये जाने के प्रस्ताव पर पूर्व की बैठक में जो निर्णय लिया गया था कि 25 फीसदी छूट व 75 फीसदी शुल्क लिए जाने को यथावत की भांति रखने के ही निर्देश दिए गए।