कांवड़ यात्रा को ले अलर्ट रहे रोडवेज व परिवहन विभाग : दयाशंकर

Lucknow

आर्य टीवी। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए बसों के संचालन में वृद्धि के साथ बसों एवं बस स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके तहत पड़ोसी राज्यों खासतौर से उत्तराखण्ड के परिवहन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने परिवहन आयुक्त उत्तराखण्ड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कांवड़ यात्रा के लिए आवश्यक प्रबंध और प्रवर्तन कार्रवाई पर खास विमर्श किया। वहीं उत्तराखण्ड के निकटवर्ती जनपदों से जाने वाली बसों के फेरे में वृद्धि करने के साथ ही कांवड़ यात्रा से वापसी के समय कांवड़ियों को समस्या न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था करने पर बल दिया गया। वहीं एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने निर्देश दिये कि चालकों द्वारा किसी भी दशा में मादक पदार्थों का सेवन करते हुए बसों का संचालन न किया जाय। साथ ही उन्होंने परिवहन निगम की बसों में यात्रियों के साथ उचित व्यवहार करने के भी निर्देश दिये।