- डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को उड़ने के लिए दिया अवसरों का आकाश, ग्रामीण क्षेत्रों में किया स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार
आर्य टीवी। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बखूबी जानते हैं इसलिए युवाओं को खेल की प्रति प्रोत्साहित करना, उन्हें सुविधा-संसाधन व अवसर उपलब्ध करना और क्षेत्र में खेल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के किये उनके द्वारा भगीरथ प्रयास किये जा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उनका संकल्प है कि क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आयोजन कर डॉ राजेश्वर सिंह ने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आपर संभावनाएं प्रदान की हैं। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की 185 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। 45 दिनों तक चली इस लीग में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपने खेल कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करने का उल्लेखनीय मंच प्राप्त हुआ।
युवाओं के प्रेरणस्त्रोत डॉ. राजेश्वर सिंह ने खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम-स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए डॉ राजेश्वर सिंह ने हर गांव में ‘यूथ स्पोर्ट्स क्लब’ स्थापित करने की पहल की। सरोजनीनगर में अब तक 92 ‘यूथ स्पोर्ट्स क्लब’ का गठन कर उन्हें खेल किट, टी-शर्ट और अन्य खेल-संबंधी साधन वितरित की गई है। सरोजनीनगर विधायक का लक्ष्य सरोजनीनगर के प्रत्येक गांव में यूथ स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना कर उन्हें हर सुविधा-संसाधन उपलब्ध करना है।
डॉ. राजेश्वर सिंह का लक्ष्य प्रत्येक चिन्हित खेल मैदान को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एलएडी) निधि से आवश्यक सुविधाएं जैसे मैदान का सीमांकन, सोलर लाइट, बेंच, शेड और हैंडपंप प्रदान करना है। इन खेल मैदानों के निर्माण से गांवों में खेल प्रतियोगिताएं और टूर्नामेंट के आयोजन हो सकेंगे जिससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, ये खेल मैदान बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे जो युवाओं को बहुमूल्य जानकारियाँ और सेवाएं प्रदान करेंगे। युवा यहां से रोजगार के अवसर, शैक्षिक संसाधन, फसल से संबंधित जानकारी, मौसम अपडेट जैसी सूचना-जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इस बारे में डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि खेलों में जीवन को बदलने और समाज दिशा देने की शक्ति होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त खेल बुनियादी ढांचे और संसाधन प्रदान करके, हम अपने प्रतिभाशाली युवाओं की क्षमता का विस्तार कर उनका समग्र विकास सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है। मेरा संकल्प है कि युवाओं को हर सुविधा-संसाधन-अवसर मिलें, सरोजनीनगर का प्रत्येक गांव खेलों में उत्कृष्टता हासिल करें।