डॉ. राजेश्वर विधायक सरोजनीनगर में रिटायर्ड शिक्षकों को मंच से किया गया सम्मानित

Lucknow
  • शिक्षक सामाजिक परिवर्तन के नींव होते हैं

लखनऊ। सर्वजन हिताय संरक्षण समिति बेसिक शिक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में इस वर्ष रिटायर हुए सभी शिक्षकों का विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग पचास रिटायर्ड शिक्षक तथा आठ विशिष्ट वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर कौशल किशोर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भी शामिल हुए।
समाज का दर्पण शिक्षक विषय पर सेवक राम कन्नौजिया तथा उषा त्रिपाठी वरिष्ठ शिक्षक ने अपना मत रखा और कहा कि शिक्षक चाहे तो बेसिक में मिलने वाले बच्चे के दिमाग में अच्छे संस्कार और अनुशासन डालकर उसे योग्य नागरिक बना सकते हैं। उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक यदि कच्चे घड़े रूपी बालक को इमानदारी से सही दिशा में ले जाए तो निश्चित रूप से आने वाला समाज और हमारा भारत शिक्षा में अग्रणी देश बन जाएगा। कौशल किशोर ने बचपन की याद दिलाते हुए कहा कि पहले बच्चों को घड़े की तरह बनाया जाता था बाहर से दबाव और अंदर से कोमल हाथ रखते हुए कभी-कभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को दंड भी देता था और शायद उसी दंड का नतीजा था कि पहले की मार हमें आज तक याद है और यदि बच्चों के भविष्य निर्माण को शिक्षकों को कुछ सजा, प्यार और दुलार देना पड़ तो सब से बच्चे का भविष्य सुधरता है। डॉ.राजेश्वर ने शिक्षकों को सामाजिक परिवर्तन की नींव बताया। समिति की तरफ से रीना त्रिपाठी ने उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।