डिप्लोमा और PG पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 8 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन

# ## Education

(www.arya-tv.com) यूपी के एडेड, निजी और PPP मॉडल पर बने पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्टूडेंट्स को बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए एडमिशन लेने का मौका हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 6 अक्टूबर से एंट्रेंस एग्जाम न देने वाले अभ्यर्थियों को पॉलीटेक्निक में सीधे दाखिले का अवसर प्रदान किया हैं।

8 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी 9 और 10 तक कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे। 11 को सीट आवंटन के बाद 12 से 14 को फिजिकल वेरिफिकेशन के अलावा फीस सबमिट करना होगा।

नही देना होगा काउंसिलिंग के लिए अलग से कोई फीस

संयुक्त प्रवेश परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खास मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की सुविधा छह अक्तूबर से शुरू हो गई है।

त्येक पाठ्यक्रम ग्रुप का पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है। काउंसिलिंग में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। अन्य सभी जानकारियां परिषद की वेबसाइट पर हैं।

एक नजर – यूपी में पॉलीटेक्निक का प्रवेश परीक्षा शेड्यूल

फॉर्म भरने का मौका

15 फरवरी से 7 मई तक,

आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका

8 मई से 15 मई तक,

परीक्षा केंद्र का आवंटन

16 मई से 23 मई तक,

परीक्षा की तारीख

27 जून से 30 जून तक

संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

18 जुलाई 2022

सफल अभ्यर्थी- 1 लाख 74 हजार 160

कुल सीटें –2 लाख 28 हजार 527

प्रदेश में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की संख्या-154

अनुदानित– 19

निजी पॉलीटेक्निक-1 हजार 177

अब सीधे प्रवेश का मौका – 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक