UP पुलिस में SI व ASI के 921 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

# ## Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। लेकिन भर्ती बोर्ड की तरफ से एक और एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत ASI और एसआई की भर्तियां की जाएंगी।

अगर आप भी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 जववरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी है। वहीं, फॉर्म में करेक्शन 30 जनवरी 2024 से किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

भर्ती डिटेल्स

यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई की 921 वैकेंसी में से एसआई (गोपनीय) की 268, पुलिस एएसआई (लिपिक) की 449 और पुलिस एएसआई (लेखा) की 204 वैकेंसी है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 114 सीटें, EWS के लिए 25, ओबीसी के लिए 71, एससी के लिए 54 और एसटी के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं।

शैक्षिक योग्यता

भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि अभ्यर्थियों को टाइपिंग व शॉर्टहैंड जैसे स्किल टेस्ट से भी गुजरना पड़ेगा।

आयु सीमा

यूपी पुलिस में एएसआई पद के लिए उम्र कम से कम 21 से 28 साल होनी चाहिए। हालांकि नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब लॉग आईडी सहित अन्य डिटेल्स क्रिएट करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें।
– संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।