bihar teacher news बिहार BPSC से बहाल शिक्षकों ने किया विभाग को गुमराह, केके पाठक ने रोक दी इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग, जानें पूरी बात

# ## Education

(www.arya-tv.com) बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से शिक्षक बहाली पर पैनी नजर रखी जा रही है। केके पाठक लगातार वैसे प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा ले रहे हैं, जहां नए बीपीएससी के शिक्षक तैनात हैं। केके पाठक उधर भी निगाह रख रहे हैं,

जहां दूसरे चरण में बहाल शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है। दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों की काउंसलिंग 26 दिसंबर से जारी है। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कई शिक्षकों की काउंसलिंग को रोक दिया गया है। विभाग की ओर से दी जा रही जानकारी के मुताबिक कई अभ्यर्थी ऐसे हैं,

जिनके आधार से उनका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है। इसके अलावा विभाग की ओर से ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग पर रोक लगाई गई है, जिन्होंने हाल में अपना नाम और फोटो आधार कार्ड से बदल दिया है। केके पाठक की ओर से निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों की गहनता से जांच की जाएगी।

केके पाठक की ओर से बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर काउंसलिंग से ठीक पहले आधार कार्ड में इस तरह का बदलाव आखिर क्या है?

आधार कार्ड में बदलाव स्वीकार नहीं

केके पाठक की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों के आधार लिंक वाले मोबाइल नंबर को यदि एम आधार एप पर डाला जाएगा, तो उनका पूरा डिटेल पता चल जाएगा।

केके पाठक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभ्यर्थियों ने कब-कब अपने आधार में बदलाव किया है। इसकी जानकारी पता लगाई जानी चाहिए। केके पाठक की ओर से सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अनिवार्य रूप से काउंसलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के आधार कार्ड को ध्यान से देखा जाए।

इतना ही नहीं गड़बड़ी होने की आशंका पर उनके काउंसलिंग को स्थगित करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। केके पाठक से मिले निर्देश के बाद ये देखा जा रहा है कि किस अभ्यर्थी ने 6 महीने के भीतर अपने आधार कार्ड के डिटेल को बदल दिया है।

जिस किसी ने हाल में आधार कार्ड में फोटो और नाम को बदला है। उसे संदिग्ध की श्रेणी में रखा जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों के काउन्सलिंग को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के पास कई ऐसे मामले आए हैं, जिसमें काउंसलिंग के दौरान फोटो बदलने की बात सामने आ रही है।

पटना में काउंसलिंग जारी

केके पाठक के निर्देश के बाद दूसरे चरण में बहाल होने वाले शिक्षकों का बैंक अकाउंट भी खोला जा रहा है। काउंसलिंग के बाद डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद साथ-साथ उनका खाता खोला जा रहा है।

काउंसलिंग सेंटर पर बैंक अधिकारियों की ओर से काउंटर बनाए गए हैं। जहां पर शिक्षक अभ्यर्थियों का जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला जा रहा है। केके पाठक के निर्देश के मुताबिक जिस दिन से ये अभ्यर्थी स्कूलों में तैनात हो रहे हैं, उसी दिन से उनका वेतन शुरू कर दिया जा रहा है।

वेतन भुगतान को लेकर काउंसलिंग के साथ बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया जारी है। ध्यान रहे कि पहले चरण के बहाल बीपीएससी शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जा चुका है। सभी शिक्षकों को नवंबर महीने का वेतन दिया जा चुका है।

पटना जिले में गर्दनीबाग में काउंसलिंग शुरू की गई है। उसके अलावा राजकीय शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में काउंसलिंग चल रही है।

केके पाठक की ओर से शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को काउंसलिंग में किसी तरह का लू फॉल्ट नहीं रहने देने का निर्देश दिया गया है।

फिंगर प्रिंट मशीन की व्यवस्था

ध्यान रहे कि केके पाठक की ओर से लगातार बिहार भर के स्कूलों का दौरा किया जा रहा है। केके पाठक की ओर से अधिकारियों को लगातार निर्देशित भी किया जा रहा है। इसी दौरान ये पता चलने पर की कई शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से पेश किए जा रहे है कागजात में कई चीजें सही नहीं दिख रही हैं।

उसके बाद उनकी ओर से ये निर्देश जारी किया गया है कि कागजात में थोड़ा सा भी सस्पेंस होने के बाद उन्हें संदिग्ध की श्रेणी में रख दिया जाए। केके पाठक लगातार अचानक जिलों में चल रही काउंसलिंग में पहुंच जा रहे हैं। हाल में मुजफ्फरपुर पहुंचे केके पाठक ने वहां काउंसलिंग का जायजा लिया और अभ्यर्थियों से बातचीत की।

उन्होंने भीड़ ज्यादा होने पर कहा कि जल्दी करो, ज्यादा रात हो गई है। उसके बाद केके पाठक मुजफ्फरपुर के रामबाग टीचर ट्रेनिंग डायट में पहुंचे, वहां नवनियुक्त शिक्षकों से बातचीत की। इस दौरान जिले के प्रभारी डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर में 50 फीसदी से ज्यादा काउंसलिंग हो चुकी है। शुक्रवार यानी आज तक लगातार काउंसलिंग जारी है। काउंटर पर फिंगर प्रिंट मशीन को भी लगाया गया है, ताकि परीक्षा में बैठे और काउंसलिंग में आए अभ्यर्थियों का मिलान किया जा सके।