(www.arya-tv.com) संसद के मानसून सत्र के खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीसी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कल प्रधानमंत्री जी ने संसद में 2 घंटे 13 मिनट भाषण दिया, जिसमें अंत में महज 2 मिनट ही उन्होंने मणिपुर को लेकर बात की। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी हंस-हंस कर भाषण दे रहे थे।” आज शुक्रवार को ही संसद का मानसून सत्र खत्म हुआ है और एक दिन पहले ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा खत्म हुई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन को लोकसभा से निलंबित किया गया है, जिसका मसला कांग्रेस उठा रही है।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, “मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है। वहां पर बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं, रेप हो रहे हैं और बच्चे तक मारे जा रहे हैं। पीएम कल हंस-हंसकर बोल रहे थे, जोक्स मार रहे थे। ये सब पीएम को शोभा नहीं देता।” उन्होंने आगे कहा कि कल के भाषण में मुद्दा मैं या कांग्रेस नहीं थी।पिछले कुछ महीने से मणिपुर हिंसा में जल रहा है। कल मैंने पीएम को हंसते हुए देखा। जो मैंने मणिपुर में देखा, वो अब तक नहीं देखा था। मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया गया है।
पीएम मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर की हिंसा को खत्म नहीं करना चाहते हैं। वह मणिपुर को जलाना चाहते हैं। पीएम के भाषण के दौरान सदन में नारे लगे। सेना का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि सेना की क्षमता को पूरा देश जानता है।अगर सेना को आदेश दिया जाए तो पूरा मामला महज 2 दिन में ही खत्म कराया जा सकता है, सेना 2 दिन में ही हालात को काबू कर सकती है। लेकिन ऐसा किया नहीं जा रहा है।
अपने अनुभव के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “वहां क्या हो रहा है और उसे क्यों नहीं रोका जा रहा है। मुझे राजनीति में आए 19 साल हो गए हैं। मैं देश के हर राज्य में गया हुआ हूं। बाढ़ आए, हिंसा हो, हम हर जगह जाते हैं। 19 साल के अपने राजनीतिक अनुभव में जो कुछ मैंने मणिपुर में देखा और सुना वो इससे पहले कभी नहीं देखा था। मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया गया है। हमें मणिपुर में दौरा करना था।”संसद में पीएम के भाषण पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने संसद में राजनीतिक भाषण दिया। पीएम को मणिपुर जाना चाहिए।