सांड संभाले नहीं जा रहे हैं, 1 ट्रिलियन इकोनॉमी कहां से बनाएंगे? अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला

National

(www.arya-tv.com) देश की संसद में शुक्रवार को एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी बहस चल रही थी, तो वहीं आज यानी शुक्रवार को यूपी विधानसभी में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमलावर दिखे।अखिलेश यादव ने सरकार से किसानों की आय दोगुनी करने, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी और टमाटर चोरी होने जैसे मुद्दों पर कई सवाल खड़े किए।

सपा सुप्रीमों ने योगी सरकार पर आरोप लगाए कि उन्होंने अभी तक एक भी नई मंडी नहीं बनवाई। किसान के मुद्दों से जुड़े सवाल पूछते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार बताए कि उसने अभी तक किसानों को गन्ने का पेमेंट क्यों नहीं किया है? अखिलेश ने डबल इंजन वाली सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि लखनऊ और दिल्ली वाले इंजन आपस में टकरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी महंगाई पर बात करता है सरकार उसे जेल में डाल देती है।

कैसे बनेगी एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी – अखिलेश

योगी सरकार के 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के विजन पर भी सपा नेता अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार से सांड संभाले नहीं जा रहे हैं तो वो 1 ट्रिलियन इकोनामी कैसे बनाएगी ? प्रदेश में सांड से मारने वालो की लंबी सूची है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की पहचान बन गया है।बिना नौकरी दिए, बिना किसानों की मदद के यूपी कैसे 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला राज्य बन सकता है ? इसके अलावा सपा नेता अखिलेश ने कांवड़ यात्रा और ताजिया ले जाते समय जिन लोगों की जान गई उन्हें एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

दूसरे समुदाय के नेताओं के साथ भेदभाव का आरोप

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभी में कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान आरोप लगाए जाते थे कि लोगों की दाढ़ी देखकर मदद की जाती है।छोटी दाढ़ी पर कम मदद और बड़ी दाढ़ी पर ज्यादा मदद होती थी। लेकिन, अब मौजूदा सरकार किसी की भी मदद नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार महंगाई पर कभी बात नहीं करती। बढ़ती टमाटरों की कीमत पर बात नहीं करती। टमाटर चोरी होने वाली खबर पर अखिलेश ने कहा कि सरकार बताए कि लोगों को टमाटर की दुकानें क्यों लगानी पड़ रही हैं?

प्रदेश में जारी बिजली संकट पर भी सपा नेता ने सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती और उससे जुड़ी समस्याके लिए सीएम योगी जिम्मेदार हैं। बीजेपी जब अपनी मर्जी का डीजीपी नहीं बना पा रही तो क्या कोटा बढ़ाएंगे। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया।