- विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी का राजेश्वर सिंह ने आभार प्रकट किया
(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन स्थित कार्यालय में मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
डॉ.राजेश्वर सिंह ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया की भूमि पर प्रदेश के पहले EV बस प्लांट के भूमिपूजन और किला मोहम्मदी ड्रेन की Remodeling व बिजनौर STP निर्माण हेतु 351.03 करोड़ की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।