बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया:स्वदेश कुमार

Lucknow
  • बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया:स्वदेश कुमार

संविलियन विद्यालय चन्देली पिहानी हरदोई न्याय पंचायत प्रभारी संघप्रिय गौतम एवं प्रधानाध्यापक स्वदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण चिड़ियाघर लखनऊ के लिए विपिन मिश्र विधायक प्रतिनिधि एवं रजनीश त्रिपाठी थाना पिहानी कस्वा इंचार्ज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया शैक्षिक भ्रमण में शिक्षक परिवार अनीता आर्य, विनय अवस्थी, शुभम पटेल, बबली देवी, राजेश कुमार,शुभम सिंह, सहयोगी नन्हे,उदय, रसोईया सुनीता, संतोष कुमारी, श्यामा देवी, माधुरी आदि रहे। विद्यालय के बच्चों को एवं ‌विपिन रजनीश त्रिपाठी ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए शुभ कामनाएं देकर विद्यालय परिवार का उत्साह वर्धन तथा बच्चों के लिए स्वल्पाहार भी प्रदान किया। तथा हरदोई में जूनियर शिक्षक संघ पिहानी शुधीर शुक्ला बच्चों सुभकामनाए देकर स्वल्पाहार भी प्रदान किया।