(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनाँक 7 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आजादी का अमृत महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान से मेरी माटी मेरा देश के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से की गई. इस दौरान सभी को शपथ दिलाई गई कि हम सभी को अपनी भारतीय संस्कृति, कला, इतिहास, विरासत आदि को सदैव महफूज रखना होगा। वहीं दूसरी ओर भाषण प्रतियोगिता में आजादी की गौरवगाथा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी एवं वृक्षारोपण द्वारा सभी से अपने देश की मिट्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बीबीएयू के कुलपति आचार्य संजय सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के नोडल अधिकारी प्रो० नवीन अरोरा ने चर्चा के दौरान कहा, कि सरकार सभी युवाओं एवं उनकी प्रतिभाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये निखारने का प्रयास कर रहीं हैं इसलिए देश की उन्नति के लिए युवाओं को भी आगे कदम बढ़ाने होंगे।
आजादी का अमृत महोत्सव समिति की चैयरपर्सन प्रो० शिल्पी वर्मा ने मेरी माटी मेरा देश के संदर्भ में कहा, ये आजादी हमारे पूर्वजों द्वारा हमें विरासत में मिली है और हमें इस आजादी को संजोकर रखना है। एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ० पवन कुमार चौरसिया ने विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी इस मिट्टी से जन्में है और हम सभी को इस मिट्टी में ही मिल जाना है इसलिए मातृभूमि एवं कर्मभूमि को सदैव प्राथमिकता देनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ.राजश्री, डॉ० अमित कुमार, डॉ० राहुल वार्ष्णेय, डॉ० बलजीत श्रीवास्तव, डॉ० सोमिपेम आर. शिमरे एवं छात्र- छात्रायें मौजूद रहे।