वाराणसी में लक्खा जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

UP

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में बनारस आ सकते हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। करीब तीन हजार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का खाका खींचा जा रहा है तो वहीं, एक लाख से अधिक की जनसभा आयोजित करने की तैयारी बनारस भाजपा की ओर से की जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को भाजपा के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने जनसभा के लिए कई स्थानों की तलाश की।

जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को जनसभा स्थल फाइनल करने की जिम्मेदारी संगठन ने दी है। प्रशासनिक टीम भी जिला अध्यक्ष के साथ भ्रमण में थी। प्रधानमंत्री के संभावित सभा स्थल व रिंग रोड के उद्घाटन प्वाइंट को देखने पहुंचे। भाजपा के जिला अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी जिसका नेतृत्व एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने मुआयना किया।

सबसे पहले टीम भड़वां-अनंतपुर गांव के पास पहुंची। रिंग रोड से सटे इस गांव में एक स्थल को देखा गया। हालांकि, जनसभा की भीड़ को देखते हुए उचित नहीं लगा। इसके बाद टीम रिंग रोड किनारे ऐढ़े गांव पहुंची जहां पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया था लेकिन यह स्थल भी मुफीद नहीं बताया गया। मौके पर मैदान में भारी मात्रा में जलजमाव मिला। इसे देखते हुए इस स्थान को कैंसिल कर दिया गया।

पीएमओ करेगा फाइनल

फिलहाल जनसभा के लिए जो भी स्थल देखा जा रहा है उसे फाइनल पीएमओ यानी प्रधानमंत्री आफिस करेगा। जिला अध्यक्ष की ओर से पूरी रिपोर्ट बनाकर दिल्ली भेजी जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों से मौके का मुआयना कराने के बाद सभा स्थल को फाइनल किया जाएगा।