टोक्यो ओलंपिक का गौरव: उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी

Game
Vishal Saxena
  • टोक्यो ओलंपिक का गौरव: उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश का खेल जगत में हमेशा से ही अहम योगदान रहा है और आपको जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश से कुल 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है टोक्यो ओलंपिक्स के लिए।

आज ऐसे ही एक स्टार खिलाड़ी हमारे साथ जुड़े हैं श्री आनंद किशोर पांडे जी जो एक अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्लेयर रहे है। स्पोर्ट्स इंडिया नेटवर्क के निदेशक होने के साथ-साथ वह उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव भी हैं।

इन्होंने उत्तर प्रदेश के खेल जगत में बहुत ही अहम योगदान दिया है और हमेशा ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। चयनित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए श्री आनंद किशोर पांडे जी, श्री रतन गुप्ता जी (प्रधान, खेल जगत फाउंडेशन) एवं श्री रवि कांत मिश्र जी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार के साथ मिलकर टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रैली का आयोजन किया है। यह रैली उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों एवं 51 जनपदों से होते हुए लगभग 3625 किमी की यात्रा तय करेगी, जो कि 23 जुलाई से प्रारंभ होगी और 4 अगस्त को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इसका समापन किया जाएगा। इसमें खेल विभाग, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलपिंक संघ, खेल जगत फाउंडेशन को भी विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आनंद जी का मानना है कि “खेलेगा यूपी तो बढ़ेगा यूपी”, इसी भावना को जागृत रखने और भारतीय दल को प्रोत्साहित करने के लिए इतनी बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह एवं उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी जी रहेंगे।

रैली कार्यक्रम अनुसूची: शुरुवात 23 जुलाई को बरेली से, फिर रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर्, मुजफ्फरनगर तक, 24 जुलाई को मुज्जफरनगर से शुरु होकर सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद में, 25 जुलाई को गाजियाबाद से आगे हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस होते हुए मथुरा पहुंचेगी। 26 जुलाई को मथुरा से होकर आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कालपी, औरैया होते हुए जालौन पहुंचेगी। जालौन से 27 जुलाई को झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट जाएगी। 28 जुलाई को हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, 29 जुलाई को अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर जाएगी। 30 जुलाई को वाराणसी से चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, 31 जुलाई को मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या आएगी। 01 अगस्त को अयोध्या से शुरू होकर रिले गोण्डा, बहराइच पहुंचेगी। बाराबंकी में रात्रि विश्राम के बाद 02 अगस्त को सीतापुर, 03 अगस्त को हरदोई होते हुए 04 अगस्त को लखनऊ पहूंचेगी।

श्री आनंद जी ने कहा कि रैली का आयोजन समस्त कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।

हमारा भी मानना है कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और खेल को प्रोत्साहित करने हेतु यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। हमारी और हमारी पूरी टीम की तरफ से भी सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं।