विद्यावती तृतीय के संभावित प्रत्याशी जिनका भाग्य जनता तय करेगी

Lucknow
  • विद्यावती तृतीय के संभावित प्रत्याशी जिनका भाग्य जनता तय करेगी

(www.arya-tv.com)मनीष शुक्ला युवा नेता, मंशा चौरसिया मंशा चाय के मालिक, उमाकांत त्रिपाठी नेता, अवनीश कुमार मिश्रा एडवोकेट, धर्मेन्द्र सिंह केबिल संचालक, आर.के.सिंह सरकारी नौकरी जैसे तमाम क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने बताया कि विद्यावती तृतीय में वैसे निर्दलीय का ही बोलबाला रहा है। पर चुनाव में किसका भाग्य उदय हो जाए यह कोई बता नहीं सकता। वार्ड में तमाम नेता जो कई वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं, समय समय पर कोई न कोई कार्यक्रम कराकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति को दर्ज कराते रहते हैं। अगर विधानसभा और लोकसभा की बात करें तो विधायक राजेश्वर सिंह और केन्द्रीयमंत्री कौशल किशोर के सामने अपने भाजपा के प्रत्याशियों की जिम्मेदारी रहेगी। पर इससे पहले भी इस वार्ड के इस तरह के प्रयोग हो चुके हैं पर पार्टी के प्रत्याशियों का नगर निगम के पार्षद के रूप में रास्ता खुल न सका। नये परिसीमन के बाद से क्षेत्र कुछ परिवर्तित हुआ है जिसका प्रभाव भी इस चुनाव पर असर डालेगा। कुछ संभावित प्रत्याशियों जिसमें से वर्तमान पार्षद कमलेश सिंह निर्मला सिंह,बेईमान लड्डू महेश सिंह की पत्नी सुमन सिंह, राजेन्द्र पांडेय की पत्नी सुष्मिता पांडेय,रिंकू पांडेय की माता माधुरी पांडेय,राजकपूर पांडेय की पत्नी विजय लक्ष्मी पांडेय,सुनीता वर्मा,बसपा से टिकट मांग रहे डॉ.अनूप वर्मा, आप के टिकट पर रेखा चतुर्वेदी,शिवकांती दूबे इस तरह से कई प्रत्याशी हैं जो इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा सत्ताधारी दल है इसलिए ज्यादातर प्रत्याशियों की निगाह इसी पर टिकी है कि उनको टिकट मिल जाए।