पुलिस की हड़ताल खत्म, वकीलों का हंगामा शुरू, कहा- मीडया को बरगलाया गया

# ## National UP

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जवानों ने हड़ताल खत्म कर दी और काम पर लौट आए। वहीं अब वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया है। रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। कोर्ट में वकील लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार दिनभर पुलिस का हंगामा जारी रहा था और बुधवार को वकील हंगामा कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे वकीलों का कहना है कि मीडिया को बरगलाया गया और वकीलों को पीटने का वीडियो नहीं दिखाया गया।

गृह मंत्रालय ने हाईकोर्ट से आदेश पर मांगी सफाई

वकीलों और पुलिस के बीच टकराव के चलते केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट का रुख किया है। गृह मंत्रालय ने कोर्ट से 3 नवंबर को जारी किए गए उसके आदेश पर सफाई मांगी है। बता दें वकीलों और पुलिस के बीच हुए शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के बाद हाईकोर्ट ने वकीलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से जुड़ा आदेश पारित किया था। जिसपर गृह मंत्रालय ने सफाई मांगी है। पुलिस-वकील विवाद मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।