PM मोदी ने की बालासोर ट्रेन दुर्घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, अस्पताल जाकर घायलों से करेंगे मुलाकात

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की बाद पीएम मोदी बालासोर जाकर रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे।

ओडिशा में तीन ट्रेन टकराने से 238 की मौत, 900 से अधिक लोग घायल, रेल मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच का दिया आदेश

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गई है। हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की खबर है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के हर मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार की ओर दिए जाएंगे। बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित
बालासोर रेल दुर्घटना के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित अपने घर लौटे। उन्होंने बताया कि हम खड़गपुर से चेन्नई जा रहे थे। बालासोर के पास ही हमें एक झटका लगा और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, हमें बचने की उम्मीद नहीं थी।