शनिवार को 78 पैसे बढ़ा पेट्रोल, जानें क्या है डीजल का दाम

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) ट्रोल व डीजल के दामाें में शनिवार को फिर बढ़ौत्तरी हुई। जहां पेट्रोल का दाम 78 पैसे बढ़ा वहीं डीजल के दाम में 79 पैसे का इजाफा हुआ।जिसके बाद पेट्रोल का दाम आज 98.56 रूपए प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल का भाव 90.10 रूपए प्रति लीटर हो गया। शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसों की वृद्धि हुई थी।जिसके बाद पेट्रोल के रेट 97.78 रुपये प्रति लीटर हो गया था, डीजल का दाम 89.31 रुपये प्रति लीटर हुआ था।

जानकारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर आयल की कीमतों में उछाल आया है।जिसको लेकर दाम ज्यादा हो रहा है।अगर इस हफ्ते की बात की जाए ताे गुरूवार को ही पेट्रोल के दाम स्थिर रहे।इसके पूर्व मंगलवार व बुधवार को पेट्रोल डीजल के रेट 80-80 पैसे बढे़। जबकि गुरूवार को दामों में कोई वृद्धि नही हुई।लेकिन, शुक्रवार को फिर भाव बदल गए।इसके साथ ही शनिवार को भी भाव बढ़ने का सिलसिला जारी है।

रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू की जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल और डीजल रेट रोज तेल कंपनियां तय करती हैं।