रूस का दावा- यूक्रेन में हमारे मिलिट्री ऑपरेशन का पहला फेज खत्म हुआ; अब फोकस डोनबास पर

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस-यूक्रेन जंग का आज 31वां दिन है। इस बीच रूसी सेना ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में उसके स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन का पहला फेज खत्म हो चुका है। रूसी सैनिक अब यहां के पूर्वी डोनबास इलाके की आजादी पर फोकस करेंगे, जहां रूस समर्थित अलगाववादी 8 साल से लड़ रहे हैं।

रूसी सेना के जनरल स्टाफ के सीनियर रिप्रेजेंटिटिव सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि रूसी यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस की वॉर कैपिसिटी में काफी कमी आई है। इस वजह से हम अपने मुख्य लक्ष्य डोनबास की आजादी पर फोकस कर सकते हैं।

शुक्रवार को किए गए ऐलान से इस बात का संकेत मिलता है कि जंग के पहले महीने में ही तेज हमले के बाद रूस अब सीमित टारगेट की ओर स्विच कर सकता है। रूस जंग की शुरूआत में ही डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क इलाके को स्वतंत्र देश की मान्यता दे चुका है।

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच पुतिन अपने देश में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कई अन्य साइट्स पर बैन लगा चुके हैं। नेटफ्लिक्स, टिकटॉक जैसी कई अन्य वेबसाइट ने रूस में काम करना बंद कर दिया है। लेकिन, रूसी नागरिकों ने पुतिन की सारी पाबंदियों को नाकाम कर दिया है। रूसी अब दूसरा रास्ता अपनाकर इन सभी बैन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए सिरदर्द बन गया है।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो इसका जवाब यह है कि ये VPN से हो रहा है। इसे हर रोज 4 लाख से ज्यादा रूसी लोग डाउनलोड कर रहे हैं।