Petrol Diesel Price: महीने के पहले दिन नहीं बढ़ा पेट्रोल और डीजल का भाव

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) नए महीने की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल बढ़ती कीमतों से कुछ राहत मिली। शुक्रवार एक अप्रैल को पेट्रो कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैेसे की वृद्धि की गई थी। गुरुवार को बरेली में पेट्रोल की कीमत 101.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच थी, वहीं डीजल के दाम भी 93.31 रुपये प्रति लीटर थे। शुक्रवार को बढ़ोतरी न होने के चलते यही कीमतें लागू रहीं। हालांकि, बीते 11 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में छह रुपये से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में जल्‍द ही माल भाड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है और इसके साथ ही हर एक चीज पर भी महंगाई बढ़ेगी।

बीते 11 दिन में जिले में पेट्रोल के दाम 6.38 रुपये तो वहीं डीजल के दाम 6.40 रुपये बढ़े हैं। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के पीछे मुख्य वजह एक महीने से अधिक समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को भी माना जा रहा है। युद्ध से वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम काफी बढ़े हैं। हाल फिलहाल में क्रूड आयल के दाम कम होने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में पेट्रो कीमतों में कमी के कोई आसार नहीं है। जानकारों का कहना है कि पेट्रोल के दाम 110 रुपये के पार जाने के बाद ही थमने के आसार हैं।

डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते ट्रांसपोर्टर्स ने भी भाड़ा बढ़ाने संकेत दे दिए हैं। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि 11 दिन में एक लीटर डीजल पर छह रुपये से अधिक की वृद्धि प्रभावित करने वाली है। अब माल ढुलाई घाटे का सौदा साबित हो रही है। जल्‍द ही मालभाड़ेे में बढ़ोतरी की जाएगी।