आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीख

Agra Zone

(www.arya-tv.com) डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा आगरा में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर होगी। परीक्षा में चार हजार अभ्यर्थी बैठेंगे।

विश्वविद्यालय में चार साल बाद पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके लिए बुधवार तक आवेदन लिए गए हैं। डीन रिसर्च प्रो. विनीता सिंह ने बताया कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को होगी। विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर, पालीवाल पार्क परिसर के साथ-साथ सेंट जोंस कालेज, आरबीएस कालेज और आरबीएस कालेज, मैनेजमेंट व टेक्निकल कैंपस को केंद्र बनाया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट से पांच अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। इसमें एक प्रश्न पत्र शोध प्रविधि का होगा और दूसरा अभ्यर्थी के विषय से संबंधित होगा। दोनों को मिलाकर परीक्षा दो सौ अंक की होगी।जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र में सौ प्रश्न होंगे और अभ्यर्थियों को सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा।

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा में स्नातक बीए, बीकाम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष(संस्थागत एवं व्यक्तिगत), बीएससी, बीकाम(वोकेशनल) द्वितीय एवं तृतीय वर्ष(संस्थागत) तथा परास्नातक एमए, एमकाम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष(संस्थागत एवं व्यक्तिगत) तथा एमएससी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष(संस्थागत) के साथ इन पाठ्यक्रमों के भूतपूर्व छात्र के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर तीन अप्रैल कर दिया गया है।

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट प्रथम(बैच 2018) की दो अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाएं पांच अप्रैल तक चलनी थीं। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अनुसार नया परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।