बरेली में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज का रेट

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) लगभग एक सप्ताह से पेट्रोल के ठहरे दामाें में आज मामूली इजाफा हुआ है।वहीं पेट्रोल के दामों में मामूली इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल के दामों मेें 80 पैसे की बढ़ौत्तरी हुई है। बरेली में पेट्रोल के दाम बढौत्तरी के बाद 96.07 रूपये प्रति लीटर हो गया है।जबकि डीजल 87.60 प्रति लीटर हो गए है।हालांकि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में ये इजाफा लंबे समय बाद हुआ है। लेकिन इनके दामों में होने वाली बढ़ौतरी को लेकर लोगों के बीच असमंजस जहां बरकरार है वहीं कयासो का भी दौर चल रहा है।

करीब एक सप्ताह से अधिक समय से 95.25 पर पेट्रोल व 86.80 पर डीजल का दाम स्थिर था।जिसके बाद मंगलवार को बरेली में पेट्रोल का दाम 96.07 हो गया।इसके साथ ही डीजल का दाम 87.60 हो गया। पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में इजाफे को लेकर लोगों के बीच चर्चाओ का बाजार गर्म है।खासतौर पर यूक्रेन और रसिया विवाद के बाद खाद्य तेलो में बढ़ौतरी के बाद पेट्रोलियम पदार्थो के दामों के बढ़ने का कयास लगाया जा कहा।जिससे लोगों की जेब पर आर्थिक भार बढ़ने की संभावना है।

बदायूं : पेट्रोल और डीजल के रेट में 80 और 83 पैसे लीटर वृद्धि हुई है।जिले में अब पेट्रोल का मूल्य 95.92रुपये लीटर और डीजल 87.46 रुपये लीटर हो गया है।

शाहजहांपुर : पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। सादा पेट्रोल 95.01 से बढ़कर 95.81 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। प्रीमियम पेट्रोल का रेट 99.55 से 100.35 रुपये हो गया है। डीजल 81 पैसे प्रति लीटर डीजल महंगा हुआ है। अब 86.55 रुपये वाला डीजल 87.36 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। जबकि ग्रीन डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर के बजाय 91.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पीलीभीत : पेट्रोलियम पदार्थों के रेट में बढ़ोत्तरी के बाद अब जनपद में पेट्रोल 96.58 पैसे तथा डीजल 88.10 पैसे प्रति लीटर हो गया है।