15 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, लोगों के मन में उठने लगे सवाल

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) 15 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम ना बढ़ने से कुछ लोगों के मन मेें कई सवाल ने जन्म ले लिया है। क्‍या पेट्रोलियम कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाने का मन बना लिया है। ऐसे ही गई सवाल है। लेकिन अभी तक पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से ऐसा कोई निर्णय सार्वजनिक नहीं किया गया है कि अब पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।

प्रयागराज में भी लगातार 15वें दिन आज 21 अप्रैल गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के फुटकर रेट नहीं बढ़े हैं। 22 मार्च से अब तक में पेट्रोल और डीजल का रेट 10 रुपये से अधिक बढ़ चुका है। इससे महंगाई बढ़ गई है। मालवाहकों का किराया बढ़ने से हर आवश्‍यक वस्‍तुओं के दाम बढ़ गए हैं। आम लोगों की जेबें इससे कट रही है।

प्रयागराज जनपद में आज 21 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट नहीं बढ़े हैं। यानी फुटकर में पेट्रोल 105.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल का रेट 97.10 रुपये प्रति लीटर है। यही रेट 15 दिनों से है।

यूं तो पेट्रोल और डीजल के रेट में पिछले 22 मार्च से बढ़ोतरी की जा रही है। पिछले 12 दिनों से रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24 मार्च, एक अप्रैल, सात अप्रैल, आठ अप्रैल, नौ अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल और 21 अप्रैल यानी आज भी पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ा।