पीएम के पास कितना होता है प्रेशर और कैसे दूर करते हैं अपना तनाव? मोदी ने बच्‍चों को बताया

# ## National

(www.arya-tv.com) परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से एक बच्‍चे ने सवाल किया कि आपके पास इतना काम होता है. आप देश के प्रधानमंत्री हैं, इतना प्रेशर होता है. ऐसे में आप कैसे अपना तनाव दूर करते हैं. जिस पर पीएम मोदी ने बहुत सहजता से मुस्‍कुराते हुए कहा कि ‘मुझे ये जानकर अच्‍छा लगा कि आपको पता है कि पीएम के पास कितना प्रेशर होता है, वर्ना लोगों को लगता है कि इनका क्‍या है, इनके पास तो हेलिकॉप्‍टर है, यहां से वहां घूमते रहते हैं.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं चुनौतियां जाएंगी, स्‍थितियां सुधर जाएंगी, लेकिन उसके जाने की प्रतीक्षा करते हुए मैं सोया हुआ नहीं रहता हूं. हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाता हूं. मेरे अंदर एक आत्‍मविश्‍वास है, मैं यह मानता हूं कि कुछ भी हो जाए, मेरे साथ 140 करोड़ देशवासी है. आगे मुझे रहना होगा.

उन्‍होंने कहा कि अब तक हिंदुस्‍तान की हर सरकार को गरीबी के संकट से जूझना पड़ता है. मैंने रास्‍ता खोजा. मैंने सोचा कि सरकार कौन होती है गरीबी हटाने वाली गरीबी तब हटेगी जब हमारे देश का नागरिक सशक्‍त होगा, जब वह सामर्थ्‍यवान बनेगा. उसे घर मिल जाए उसे शिक्षा मिल जाए तब माना जाएगा कि असल मायने में गरीबी गई.

पीएम मोदी ने बच्‍चों और मां बाप से डायनिंग टेबल को नो गैजेट जोन बनाने की अपील की. उन्‍होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह मोबाइल का इस्‍तेमाल कम करते हैं, बहुत कम ही लोगों ने मेरे हाथ में मोबाइल देखा होगा. पीएम ने कहा कि अक्‍सर देखा जाता है कि घर के डाइनिंग टेबल पर भी बैठकर लोग मोबाइल चलाते रहते हैं उन्‍होंने बच्‍चों व उनके माता पिता से अपील की कि वह डाइनिंग टेबल के इलाके के नो गैजेट जोन बनाएं और मोबाइल का इस्‍तेमाल काम की चीजों के लिए ही करें, आज के दौर में तकनीकी से दूर नहीं रहा जा सकता, लेकिन हमें उसका इस्‍तेमाल समझना होगा.